ड्रग्स के चलते बॉलीवुड के ये सितारे, कोई पहुंचा जेल तो कोई सड़क पर मांगता दिखा भीख!
सुशांत सिंह राजपूत मामला आजकल ड्रग्स को लेकर सुर्खियों में है, दरअसल रिया चक्रवर्ती पर आरोप है कि उन्होंने सुशांत को ड्रग्स दिए जिनसे उनके मानसिक हालात खराब हुए। हालांकि इस मामले में रिया ने अब तक कुछ नहीं बोला है, वैसे आपको बता दे बॉलीवुड और ड्रग्स का रिश्ता पुराना रहा है, कुछ एक्टर्स तो ड्रग्स की लत के चलते हवालात भी पहुंच चुके हैं वहीं कुछ की इस नशे ने हालत इतनी खराब कर दी थी कि वो सड़क पर आ गए।
1.संजय दत्त ने खुद कबूल किया था कि वह करीब 10 साल तक ड्रग्स की चपेट में थे। उनके मुताबिक शायद ही कोई ऐसी ड्रग्स हो जिसे उन्होंने ना लिया हो। ड्रग्स की लत के चलते उन्हें अमेरिका के मशहूर रिहैब सेंटर में भर्ती कराना पड़ा था।
2.रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह को सफलता सर चढ़कर बोलने लगी थी और वे ड्रग्स और शराब के एडिक्ट हो गए थे, इसके बाद से ही हनी सिंह के सॉन्ग्स आने बंद हो गए थे और वे रिहाब सेंटर भी गए थे।
3.रणबीर कपूर भी ड्रग्स की चपेट में आ चुके हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि स्कूल के दिनों से ही उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था। फिलहल वह ड्रग्स की गिरफ्त से बाहर आ चुके हैं।
4.90 के दशक की मशहूर मॉडल रहीं गीतांजलि नागपाल ड्रग्स की इतनी आदी हो गईं कि उसे पाने के लिए उन्होंने मेड के रूप में भी काम किया। नशे की लत ने उन्हें हालत ऐसी कर दी थी कि अपने आखिरी दिनों में वह दिल्ली की सड़कों पर भीख मांगती नजर आई थीं।