कपूर खानदान की एक ऐसी महिला जिसने चुना गुमनाम की ज़िन्दगी, जानिए क्यों
बॉलीवुड की फर्स्ट फॅमिली कपूर फॅमिली सभी जानते है, पृथवी राज कपूर से सुरु हुआ ये सफर तैमूर अली खान तक जारी है, और इस परिवार के सदस्य किसी न किसी तरह लाइमलाइट मैं आते रहते हैं। लेकिन कपूर फॅमिली में आज भी ऐसे कई गुमनाम हैं जो कभी सामने आते, आज हम आपको उन महिला के बारे मैं बताते हैं जो की कपूर खंडन के होने के बावजूद कभी लाइमलाइट मैं नही आये।
हम जिसकी बात कर रहे है वो है संजना कपूर, कपूर फॅमिली का ऐसा नाम है जो आज तक कभी लाइमलाइट मैं नहीं आया, संजना कपूर एक बेहतरीन कलाकार है जो की एक बोहोत ही उम्मदा थिएटर आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने नसीरुद्दीन शाह के साथ फिल्म हीरो हीरालाल मैं भी काम किया है।
संजना कपूर का नाम थिएटर आर्टिस्ट के रूप मैं बोहोत मशहूर है। लेकिन अगर हम पूरे कपूर खानदान को देखें संजना कपूर का नाम बोहोत पीछे दिखाई पड़ता है। शशि कपूर और कैंडल जेनर की बेटी और संजना के भाई भी कभी लाइमलाइट मैं नहीं आये। स्टार पिता की बेटी होने कई बावजूद उन्हें कभी इतना फेम नहीं मिला।