किस जीव के फेफड़े नहीं होते हैं?
सवाल : किस जीव के फेफड़े नहीं होते हैं?
जवाब: चींटी के
सवाल : कौन से सन में प्लासी का युद्ध हुआ था?
जवाब: सन 1757 ई.
सवाल : ल्यूकेमिया कैंसर में किसकी असाधारण बढ़ोतरी होती है?
जवाब: श्वेत रक्त कोशिकाओं की
सवाल: किस तत्व का उपयोग रक्त कैंसर के उपचार में होता है?
जवाब: कोबाल्ट-60
सवाल : जमीन पर चलने वाली मछली कौनसी है?
जवाब: गरनाई मछली ।
सवाल: किस कारण से इन्द्रधनुष सुबह हमेशा पश्चिम में दिखाई देता है?
जवाब: सुबह सूर्य पूर्व में होता है इसी कारण इंद्रधनुष पश्चिम में बनता है।