UPSC की तैयारी कर रहे हैं, तो रट डालें इन प्रश्नों को
1 -पुलिस का सबसे बड़ा पद कौन सा है ?
जवाब - भारतीय पुलिस का सबसे बड़ा पद DGP का होता है।
2 - वकील काला कोट क्यों पहनते है ?
जवाब - 1961 में बने कानून के तहत काले रंग को ताकत और अधिकार का प्रतीक माना गया है इसलिए वकीलों को काला कोट पहनना अनिवार्य है।
3.भारतीय पेट्रोलियम संस्थान कहां पर स्थित है ?
जवाब- देहरादून
4- संविधान के व्याख्या और संरक्षक कौन है ?
जवाब - सर्वोच्च न्यायालय
Q.5 ISRO के नए अध्यक्ष कौंन बने हैं ?
Ans के सिवान
Q.6 जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ?
Ans उत्तर प्रदेश