Reliance Jio ने पेशकश के लिए पेटीएम के साथ भागीदारी की है इसके बाद चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज पर 50 रुपए तक की छूट आपको मिलेगी। हाल ही में जियो द्वारा लॉन्च किए गए 444 रु और 555 रु के प्रीपेड प्लान भी इस स्किम का हिस्सा हैं और आप इन रिचार्ज पर 50 रुपए तक का कैशबैक पा सकते हैं । इन दो Jio प्रीपेड योजनाओं को पिछले महीने IUC रिवीजन के बाद लॉन्च किया गया था। अब पेटीएम 444 रु और 555 रु के रिचार्ज पर क्रमश 40 रु और 50 रु की छूट दे रहा है।


आँखों के सामने ही जीरो दिखाकर इस तरह पेट्रोल की चोरी करते हैं पेट्रोल पंप वाले

ये छूट केवल पेटीएम के माध्यम से रिचार्ज करने पर मान्य हैं। एक बार जब आप इनमें से किसी एक रिचार्ज का चयन करते हैं, तो अपना नंबर दर्ज करने के बाद, 444 Jio प्लान का रिचार्ज करते समय उपयोगकर्ताओं को SHUBHP44 प्रोमोकोड का उपयोग करना होगा। । वहीं 55 रुपए वाले Jio प्लान से रिचार्ज करने पर SHUBHP50 प्रोमोकोड का उपयोग करना है। इन प्रोमोकोड के लागू होने के बाद, आपको 40 रु और 50 रु की छूट मिलेगी। यह प्रोमोकोड केवल पेटीएम अकाउंट के लिए एक बार उपयोग करने के लिए वैध है। इसके साथ ही यदि आप 444 वाले प्लान पर प्रोमोकोड यूज कर लेते हैं तो आप 555 वाले प्लान पर प्रोमोकोड यूज नहीं कर पाएंगे।

पाकिस्तान की मिसाइल बाबर से कहीं ज्यादा ताकतवर है भारतीय मिसाइल निर्भय, जानिए खासियतें

इन प्लान्स की बात करें तो 444 Jio प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैधता के लिए प्रति दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड Jio-to-Jio कॉल्स, 1,000 नॉन-Jio मिनट और प्रति दिन 100 एसएमएस यूजर को मिलते हैं। इसी तरह 555 Jio प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैधता, प्रति दिन 2GB डेटा, असीमित Jio-to-Jio कॉल, 3000 नॉन-Jio मिनट मिलते है।

Related News