साल 2020 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप टूर्नामेंट का टाइम टेबल जारी हो गया है। सभी मुख्य टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। 2020 में होने वाले इस एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, पिछली बार यह खिताब भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को पराजित करके जीता था। अब देखन ये है कि इस बार भी भारतीय टीम ये खिताब अपने नाम करती है या नहीं।

2020 के एशिया कप में यह 6 टीमें हिस्सा लेंगी, भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और छटवीं टीम क्वालीफायर होगी। यह टूर्नामेंट 2020 में सिंतबर में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को यू.ऐ.ई. में भी खेला जाने की संभावना है।

अब सवाल ये है कि ये मैच पाक में न होकर यू.ऐ.ई. में क्यों हो रहा है , ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि पाक को विदेशी टीमों की सुरक्षा का भय रहेगा, और दूसरी बात श्रीलंका और भारत की क्रिकेट टीमों ने भी पाक में क्रिकेट खेलने से इंकार कर दिया है,इस वजह से भी यह टूर्नामेंट यू.ऐ. ई. में हो सकता है।

Related News