इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज शेड्यूल की घोषणा की है। आईसीसी की ओर से घोषित शेड्यूल में टूर्नामेंट का पहला मैच 17 अक्टूबर को ओमान में मेजबान ओमान और पपुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा।

भारतीय टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से करेगी। इसका खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा।

टूर्नामेंट का दूसरा दौर – सुपर12 चरण – 23 अक्टूबर को अबू धाबी में शुरू होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रुप 1 प्रतियोगिता होगी। इसके बाद दुबई में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच शाम का मुकाबला होगा।


ग्रुप 2 की शुरुआत 24 अक्टूबर को स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच हैवीवेट मुकाबले से होगी। भारत इसके बाद 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। फिर तीन नवम्बर को टीम इंडिया का सामना अफगानिस्तान से होगा। पांच नवम्बर को भारत का सामना बी1 से और आठ को ए2 से होगा।

Related News