जब अटल जी बोले- इंदिरा मुझे बड़े प्यार से देखती है, पढ़ें किस्सा
अटल जी भारत देश के 3 बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं और उनके जीवन से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं जिन्हे आज भी याद किया जाता है। वे लोगों के दिलों में एक खास जगह रखते हैं और उन्हें आज भी काफी याद किया जाता है। जी जुड़े कई किस्से है जो हमेशा याद किये जायेंगे।कहते है जब अटल जी भाषण देते थे तो लोग अपनी जगह नहीं छोड़ते थे। इस दौरान उनके कई किस्से सामने आये। एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे है -
राम मंदिर को बनाने में कितना आएगा खर्चा कैसा होगा डिजाइन, पढ़ें पूरी जानकारी
ये किस्सा साल 1971 का है जब लोकसभा चुनाव हुए थे। जनसंघ सांसदों की संख्या 35 से घटकर 22 रह गई थी। उच्चतम न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता रहे डा. नारायण माधव घटाटे ने अटल जी से पूछा कि इंदिरा जी की क्या प्रतिक्रिया है? वह हंसकर बोले, 'अभी तो हमारी तरफ बहुत प्यार से देखती हैं।'
राजनाथ सिंह से लेकर अमित शाह तक इन बीजेपी नेताओं को खाने में पसंद हैं ये चीजें
वहीं फिर आगे चल कर अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार देश के प्रधानमंत्री मई 1996 में बने थे। हालांकि इस दौरान उनकी सरकार महज 13 दिन में ही अल्पमत मे आ गई और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दूसरी बार अटल बिहारी वाजपेयी वर्ष 1998-99 में दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए ने सदन में अपना बहुमत साबित किया और इस तरह से बीजेपी ने एक बार फिर देश में सरकार बनाई।