भाजपा नेता किया दावा, कहा-90 दिनों में गिर सकती है पश्चिम बंगाल की सरकार
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बन रही है। तो वहीं इस बार चुनाव के नतीजों का असर पश्चिम बंगाल की राजनीति पर पड़ सकता है। इन नतीजों से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ सकती है। भाजपा के एक नेता ने दावा किया है पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार अगले 90 दिनों में गिर जाएगी। भाजपा नेता ने कहा कि टीएमसी के कई नेता और सांसद भाजपा के संपर्क में है।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में भाजपा ने 18 सीटों पर जीत हासिल की। तो वहीं साल 2014 में हुए लोसकभा चुनाव में भाजपा ने यहां से दो सीटों पर जीत दर्ज की थी। भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि टीएमसी के कई नेता एवं सांसद भाजपा के संपर्क में है और ममता बनर्जी सरकार अगले 90 दिनों में गिर सकती है।
गौरतलब है कि भाजपा नेता के दावों में दम नजर भी आ रही है क्योंकि वह टीएमसी छोडकर कई नेता भाजपा में शामिल हुए है। इस पर भाजपा नेताओं का कहना है कि यहां तीन से छह महीनों में विधानसभा चुनाव हो सकते है।
पटना साहिब से चुनाव हारने पर बौखलाए शत्रुघ्न सिन्हा, कहा-कुछ तो बड़ा खेल हुआ है
लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी में मिली करारी हार के बाद राज बब्बर अपने पद से दे सकते है इस्तीफा