पति के बिना ही 3 माह गर्भवती हो गई बीवी, जब पति ने पूछा तो बोली- "सपने में आते थे आप"
बिहार के भागलपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन कर ही आप दंग रह जाएंगे। ये मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से जुड़ा है। महिला का पति तीन महीने से बाहर था और फिर भी वो 3 माह की गर्भवती थी। ये जानने के बाद पति हैरान रह गया।
लक्ष्मण के बिना उर्मिला ने कैसे गुजारे थे 14 साल, पढ़ें
इन दोनों की शादी 5 साल पहले हुई थी और इनकी एक बेटी भी है। 9 सितंबर को वो कोलकाता से जब अपने घर लौटा तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी 3 माह की गर्भवती है। जब पति को पता चला कि उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है तो उसने पूछा कि ये बच्चा किसका है तो पत्नी ने इस पर जो जवाब दिया उसे सुनकर आपकी भी खोपड़ी भिन्ना उठेगी। पत्नी ने कहा “तुम मेरे सपने में आते थे इसलिए मैं गर्भवती हो गई।”
इस देश की लड़कियों के पास शादी के लिए नहीं है वक्त, गवर्नमेंट भी हुई हैरान
बहू के गर्भवती होने की खबर के बाद ससुराल वालो ने उसे घर में रखने से मना कर दिया और ये मामला पंचायत में गया। वहां भी महिला ने ये ही कहा कि ये बचा उसके पति का ही है।
पंचायत के दौरान ही महिला का फोन भी चेक किया गया। फोन में एक लड़के का नंबर मिला जिस से वो पति की गैर मौजूदगी में बातें करती थी और उसके साथ संबंध में भी थी। ये बच्चा भी उसी लड़के का था।