इस देश में ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर माँ को मिलता है गोल्ड मेडल
आज के समय में देश की बढ़ती जनसंख्या से परेशान देश की सरकार इसके रोकथाम के लिए कई उपाय कर रहे है। वहीं कई देश जनसंख्या बढ़ाने के लिए परेशान हैं। दरअसल, हम जिस देश की बात कर रहे हैं वह कज़ाखस्तान है। कज़ाखस्तान में बड़े परिवारों को बढ़ावा दिया जा रहा है। यहाँ की सरकार चाहती है कि परिवार में ज़्यादा बच्चे हों। ऐसे में देश की जन्म दर बढ़ाने वाली माताओं को 'हीरो मदर्स' मेडल दिया जाता है।
कज़ाखस्तान में अगर परिवार में छह बच्चे हैं, तो माँ को सिल्वर मेडल दिया जाता है, जबकि सात या उससे अधिक बच्चे पैदा करने वाली माँ को गोल्ड मेडल दिया जाता है।
खबरों के अनुसार, जो मां मेडल नहीं जीत पाती हैं, वो भी सरकारी सहायता पा सकती हैं। जिन परिवारों में चार बच्चे हैं, उन्हें भी भत्ता दिया जाता है, जब तक बच्चे 21 साल के न हों जाएँ। सोवियत संघ की तुलना में कज़ाखस्तान में यह पुरस्कार छोटे परिवारों को भी मिलने लगा है, क्योंकि जन्म दर ऊँची रखना कज़ाखस्तान सरकार की प्राथमिकता है।