Mi ने लॉन्च किया सबसे खूबसूरत 5G स्मार्टफोन, देखते ही आ जाएगा दिल
Xiaomi ने अभी हाल ही में Mi Mix अल्फा फोन का खुलासा किया था। लेकिन अब कंपनी ने एक नया ही स्मार्टफोन लॉन्च किया है। हम जिस स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं वो Mi 9 प्रो 5G मॉडल है। इसके अलावा कंपनी ने 8K वीडियो चलाने में सक्षम एक नया 4K टीवी भी लॉन्च किया है।
Xiaomi Mi 9 Pro 5G को लेटेस्ट Snapdragon 855+ में अपग्रेड किया गया है जो कि 5G क्षमता भी लाता है। यह 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज और 6.39 इंच का AMOLED FHD + का दावा करता है।
ट्रिपल कैमरे में 48 एमपी मेन सेंसर, 16 एमपी अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 12 एमपी टेलीफोटो कैमरा शामिल हैं।बात करें Mi फुल स्क्रीन टीवी प्रो की तो ये 4K पैनल है और यह 8K कंटेंट दिखाने में सक्षम है।