दुनिया का पहला फीचर फोन जिसमे मिलेगी 6000 mAh बैटरी, फीचर भी लाजवाब
फीचर फोन स्मार्टफोन से पहले काफी प्रचलित थे लेकिन अब लोग इसका इतना अधिक इस्तेमाल नहीं करते हैं। लेकिन कई लोग अभी भी फीचर फोन्स का इस्तेमाल करते हैं या कई लोग एक सेकंडरी फोन की तरह भी फीचर फोन रखते हैं क्योकिं स्मार्टफोन्स की बैटरी काफी जल्दी खत्म हो जाती है। आज हम एक ऐसे ही फीचर फोन की बात करने जा रहे हैं जो 6000 mAh बैटरी के साथ आता है। तो आइये जानतें है इस फोन के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में।
हम बात कर रहे हैं सर्वो आर 25 की, यह बिग बैटरी के साथ आता है। आइए जानते हैं फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
इस फीचर फोन में आपको ड्यूल सिम का ऑप्शन मिलेगा। इसकी रैम 64 एमबी है। फोन 2.8 इंच डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 240*320 पिक्सल है। फोन की बैटरी 6000 mAH है।
फोन का रियर कैमरा 0.3 मेगापिक्सल है और फोन में आपको एफएम और ब्लूटूथ का भी सपोर्ट मिलता है साथ ही आपको माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलेगा। इसके जरिए आप फोन मेमोरी को बढ़ा सकते हैं। सर्वो आर 25 (Servo R25) की कीमत करीब 3029 रूपये है।