इंटरनेट आज के समय की जरूरत बन चुकी है। हम कहीं भी इंटरनेट के बिना नहीं रह सकते हैं। भले ही हम घर पर हो या ऑफिस में इंटरनेट का इस्तेमाल हम हर समय करते हैं। कई लोग अच्छी स्पीड के लिए फोन के इंटरनेट का नहीं बल्कि वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा वे इसलिए करते हैं ताकि मूवीज सांग डाउनलोड किए जा सके या फिर एप्लीकेशन अपडेट की जा सके। इसके अलावा कई बार मूवी स्ट्रीमिंग के दौरान फोन का डेटा थोड़ा बफर करता है। ऐसे में वाई-फाई का इस्तेमाल करना एक सही विकल्प है। वाई-फाई की मदद से एक साथ कई सिस्टम पर इंटरनेट आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि अपने फोन को वाईफाई से कनेक्ट करने के बाद यह कनेक्ट तो हो जाता है लेकिन स्पीड वैसी नहीं आती है जैसी कि आनी चाहिए।


अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो जाने अनजाने में आप कुछ ऐसी गलतियां कर रहे होते हैं जिनका अनुमान आपको नहीं होता है। लेकिन इन गलतियों को करने से बचने पर आप मनचाही स्पीड पा सकते हैं।

आइये जानते हैं इन तरीकों को।

राउटर पोजीशन- आपको शायद इस बात का पता ना हो लेकिन राऊटर की पोजीशन वाईफाई की स्पीड पर काफी असर डालती है। यदि आपका राऊटर सही से नहीं रखा होता या ज्यादा दूर होता है तो इंटरनेट की स्पीड सही नहीं आती है।


इसके अलावा यह बात भी ध्यान देने योग्य है कि आपका राऊटर कहाँ रखा है। यदि आपने राउटर को जमीन पर रखा है और उसके आगे कोई अन्य डिवाइस पड़ा है तो स्पीड सही नहीं आएगी। भले ही आपका वाईफाई कितना भी फास्ट हो।

मेटल से बनी चीज को रखें दूर- यदि आपके राऊटर के सामने कोई मेटल की वस्तु रख देते हैं तो इस से सिग्नल्स में रुकावट आती है। मेटल की वजह से राउटर को सिग्नल्स सही से नहीं मिल पाते हैं और इसका असर आपको वाईफाई स्पीड पर देखने को मिलेगा। इसलिए इस बात का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि आप मेटल की कोई भी चीज आस पास ना रखें।

रिपीटर- कई बात ऐसा भी होता है कि घर के बड़ा होने से पूरे घर में समान वाईफाई स्पीड नहीं आती है इसलिए जरुरी है कि आप रिपीटर का इस्तेमाल करें। जिसकी मदद से सिग्नल को मजबूत किया जा सकता है।

लोगों की मौजूदगी से भी सिग्नल होता है कमजोर- ह्यूमन बॉडी में 60 प्रतिशत पानी होता है। इसलिए यदि कहीं बहुत ज्यादा लोग मौजूद हैं तो इंटरनेट काफी स्लो काम करता है।

Related News