New Year 2021: new year के मौके पर वीवो यूजर्स के लिए ये होगा सबसे धांसू फ़ोन
पॉप्युलर स्मार्टफोन कंपनी वीवो आगामी 29 दिसंबर को अपनी सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज Vivo X60 series लॉन्च करने वाली है, जिनमें अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर लगा होगा। वीवो की इस फ्लैगशिप मोबाइल सीरीज में Vivo X60 5G और Vivo X60 Pro 5G जैसे फोन हैं। इ
लंबे समय से इस फ्लैगशिप फोन सीरीज लॉन्च से जुड़ीं अटकलें चल रही थीं और अब इसके लॉन्च डेट की जानकारी आ गई है, यानी नए साल के मौके पर वीवो ने यूजर्स के लिए गिफ्ट का ऐलान कर दिया है। वीवो ने इस धांसू स्मार्टफोन सीरीज के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है।
Vivo X60 5G series के स्मार्टफोन्स grey, white और gradient कलर ऑप्शन में लॉन्च होंगे। वीवो एक्स60 सीरीज की खास बात ये है कि इसके स्मार्टफोन काफी स्लिम होंगे। वीवो की इस फ्लैगशिप सीरीज के बेस मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और टॉप वेरियंट में क्वॉड यानी 4 रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।
वीवो ने अपने टीजर विडियो में बताया है कि वीवो की इस फ्लैगशिप सीरीज में सैमसंग का धांसू Exynos 1080 SoC प्रोसेसर लगा होगा, जो कि सबसे पावरफुल प्रोसेसर माना जाता है। वीवो एक्स50 सीरीज के स्मार्टफोन्स को 40 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।