125 रुपये का सिक्का सरकार ने क्यों जारी किया?
इंटरनेट डेस्क। मोदी सरकार ने 500 और 1000 के नोट बंद करने के बाद 50, 200, 500 और 2000 के नए नोट जारी किये थे। अब मोदी सरकार एक और कदम उठाने जा रही है।
मोदी सरकार 125 रुपये का सिक्का जारी कर रही है। अब 1, 2, 5 और 10 रुपये के सिक्के के बाद 125 रुपये का सिक्का आ रहा है।
लेकिन सरकार 125 रुपये का सिक्का जारी करने के पीछे आखिर मनसा क्या है? वैसे तो यही कहा जा रहा है यह सिक्का सांख्यिकी विशेषज्ञ पी सी महालनोबिस की 125वीं जयंती के अवसर पर जारी किया जाएगा।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शुक्रवार को इसे जारी करेंगे। इस सिक्के साथ 5 रुपये का नया सिक्का भी जारी होगा।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सांख्यिकी दिवस के मौके पर इस सिक्के को जारी किया जाएगा।
आपको बता दें, कि प्रशांत चंद्र महालनोबिस के जन्मदिन को देशभर में सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना महालनोबिस ने 1931 में की थी। उन्होंने भारत में सांख्यिकी संस्थान की स्थापना प्रमाथ नाथ बनर्जी, निखिल रंजन सेन और सर आर एन मुखर्जी के साथ की थी।