ऐसे प्यार भरी स्टेटस की सच्चाई केवल मोहब्बत करने वाले ही समझ सकते हैं
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बात होती है ||
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,
पर जब उनकी याद आती है तोह,
मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है।
तेरे मिलने की आस न होती, तो ज़िंदगी आज यूँ उदास न होती,
मिल जाती कभी तस्वीर जो तेरी, तो हमको आज तेरी तलाश न होती।
खुदा ने जब इश्क़ बनाया होगा… तो खुद आज़माया होगा…
हमारी तो औकात ही क्या है… इस इश्क़ ने खुदा को भी रुलाया होगा…!!