मोटोरोला का पहला एंड्रॉयड गो फोन बनेगा ये स्मार्टफोन, हो सकते हैं ये ख़ास फीचर्स
इंटरनेट डेस्क। मोटोरोला का नया एंड्राइड वन स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता हैं। खबरों के मुताबिक यह एक बजट स्मार्टफोन होगा, जिसके 'मोटो सी2' नाम से आने की संभावना हैं।
फोन के बारे में जो ख़बरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक इस फोन में 1 जीबी रैम के साथ लाया जा सकता हैं हैं। इसके अलावा फोन में 2100 एमएएच की बैटरी दिया जाना तय हुआ हैं। मोटो सी2 स्मार्टफोन की तस्वीरें एफसीसी पर देखी गई हैं।
मोटो सी2 नाम के संभावित स्मार्टफोन के लिए इससे पहले भी कई प्रकार के वेरियंट और जानकारी सामने आ चुकी हैं। पिछले कई सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किये गए स्मार्टफोन में XT1920-15, XT1920-16, XT1920-18 और XT1920-19. XT1920-15 शामिल हैं। इ
सके अलावा XT1920-16 को भी एक लिस्टिंग में देखा गया हैं। इनमें से कुछ फोन सिंगल सिम व् कुछ डुअल सिम वेरिएंट में आ सकते हैं।
मोटो सी2 स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम और इसके साथ 16 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज दिया जाएगा। फोन को लम्बे समय तक चलाने के लिए 2000 या 2100 एमएच की बैटरी दी जा सकती हैं।
वही बेहतर कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा 5.2 इंच का डिस्प्ले, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 होगा।
अब बात करते हैं 'मोटोरोला वन पॉवर' स्मार्टफोन की जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दिया जाएगा और फोन को पावर देने के लिए 3780 एमएएच की बैटरी दी जा रही हैं। जल्द ही इनके लॉन्च होने की संभावना हैं।