ये है 2019 में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन, जानिए ऐसा क्या है खास
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी एक शानदार फोन निर्माता कंपनी है। जो अपने ग्राहको के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच करते है। वैसे रियलमी कम बजट में बहुत ही बेहतर स्मार्टफ़ोन लेकर आते है। रियलमी के सीईओ माधव सेठ के द्वारा हाल ही में एक ट्वीट किया गया था जिसके अनुसार बताया गया है, कि काउंटरप्वाइंट की एक रिपोर्ट में दर्शाया गया है कि साल 2019 का सबसे ज्यादा ऑनलाइन बिकने वाला स्मार्टफोन रियलमी 3 है।
वैसे स्मार्टफोन रियलमी 3 की बात करें तो ये स्मार्टफोन देखने में बहुत ही खूबसूरत है। अगर आप भी बजट में अपने लिए स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। तो चलिए जानते है स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
यह फोन 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज में आता है। फोन के बेस वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये और टॉप वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है।
Realme 3 स्मार्टफोन में 6.2 इंच का HD+ ड्यूड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4,230mAh की बैटरी दी गई है।
Realme 3 के रियर में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन के बैक में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है, जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। Realme 3 में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।