टेक्नोलॉजी डेस्क। दोस्तो अक्सर आपने देखा होगा कि लगभग सभी गाड़ियों के टायर काले होते हैं। दोस्तों सभी लोग इस बात को सामान्य बात मानकर इग्नोर कर देते हैं, लेकिन इसके पीछे एक खास वजह होती है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें टायर बनाते समय उसमें काला कार्बन मिलाया जाता है, जिससे रबर जल्दी नहीं घिस सके। दोस्तों यही वजह है कि टायर में मौजूद कार्बन के कारण हैं टायर का रंग काला हो जाता है।

Related News