खूबसूरती के दम पर जबरदस्त बिकेगा POCO M3 Pro 5G फोन, कंपनी ने उठाया पर्दा
Poco इन दिनों अपने अफोर्डेबल स्मार्टफ़ोन Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारियों में जुटा हुआ है। पोको का यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में 19 मई को लॉन्च होना है। लॉन्च से पहले पोको अपने अपकमिंग Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन को खूब टीज कर रहा है।
पोको ग्लोबल ने अपने ट्विटर हैंडल से इस अपकमिंग स्मार्टफोन का फ़ोटो शेयर किया हैं, जिसमें इस फ़ोन का बैक टू टोन फ़िनिश के साथ आएगा, जिसमें कैमरा सेटअप के साथ Poco की ब्रांडिंग दी गई है। POCO का कहना है कि POCO M3 Pro स्मार्टफोन 8.92mm मोटा होगा और इसका भार 192 ग्राम है।
POCO M3 Pro 5G स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 700 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। पोको के इस फोन में 6.5 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। POCO M3 Pro 5G को 6GB RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। पोको ने कंफर्म किया है कि POCO M3 Pro 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगा जो 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगा। पोको के इस स्मार्टफोन में 3.5mm का हेडफ़ोन जैक दिया जाएगा।