ट्विटर के Logo में कौनसी चिड़िया है, जानिए जवाब
टेक्नोलॉजी डेस्क। दोस्तों आज सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म हैं जिस पर लोग सारे दिन सक्रिय रहते हैं और अपनी फोटो सहित कई चीजें पोस्ट करते हैं। हम आपको बता दें कि आज पूरी दुनिया में टि्वटर इंस्टाग्राम और फेसबुक के उपभोक्ता काफी बढ़ चुके हैं। हम आपको बता से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर के logo में एक खास चिड़िया की फोटो छपी हुई है, हालांकि कई लोगों का इस ओर ध्यान नहीं गया होगा। जानकारी के लिए हम आपको बता दे की ट्विटर के logo में लैरी नाम की चिड़िया की फ़ोटो लगाई गई है।