इंटरनेट के इस युग में हर काम ऑनलाइन होने लगा है। ऑनलाइन आर्थिक लेनदेन ने हमारी लाइफ को आसान बना दिया है लेकिन इसी के साथ धोखाधड़ी की संख्या भी बढ़ गई है। आये दिन इस तरह की धोखाधड़ी के मामले हमारे सामने आते है। आज फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसी कई ऐसी ई-कॉमर्स वेबसाइट है जहाँ से आप घर बैठे शॉपिंग कर सकते है। अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन भुगतान करते समय इन बातों का ख़ास ध्यान रखें।

ऑनलाइन ट्रांससेशन्स करते समय पर्सनल कंप्यूटर/लैपटॉप का ही इस्तेमाल करें। पैसों का ऑनलाइन लेनदेन करने के लिए कभी भी पब्लिक कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग ना करें।

पैसों का ऑनलाइन लेनदेन करते समय एक बात का ध्यान रखें कि आपके इंटरनेट सेटिंग्स की डाटा ऑटो फील नहीं होना चाहिए। हालाँकि कुछ ऑनलाइन कार्यों में आप इसका इस्तेमाल कर सकते है लेकिन पैसों के लेनदेन में इसका इस्तेमाल करना नुकसानदायक साबित हो सकता है।

आजकल सभी बैंक ऑनलाइन लेनदेन के दौरान पासवर्ड डालने के लिए वर्चुअल कीबोर्ड की सुविधा देती है। इसलिए आपको धोखाधड़ी से बचने के लिए कीबोर्ड के बजाय इसी वर्चुअल कीबोर्ड का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

क्रेडिट/डेबिट कार्ड से सीवीवी नम्बर मिटाकर भी आप ऑनलाइन धोखधड़ी से बच सकते है। हालाँकि इसके लिए आपको सीवीवी नम्बर याद रखना होगा। सीवीवी नम्बर मिटने के बाद अगर आपका कार्ड कभी गलत हाथों में चला भी गया तो कोई व्यक्ति इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।

कई बार हैकर्स और धोखाधड़ी करने वाले लोग बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाओं की नकली ऐप्स बनाकर भी धोखाधड़ी करते है। इसलिए आपको ये ऐप्स हमेशा ऑफिसियल ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करने चाहिए।

Related News