WhatsApp Status: कुछ रिश्तों से इंसान अच्छा लगता है, कुछ इंसानों से रिश्ता अच्छा लगता है
किसी को पलकों में ना बसाओ; क्योंकि पलकों में सिर्फ सपने बसते हैं; अगर बसाना है तो दिल में बसाओ; क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं।
दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है जहाँ एक हलकी सी मुस्कुराहट और छोटी सी माफ़ी से जिंदगी पहले जैसी हो जाती है।
जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम; जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम; छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर; जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम।
यहाँ कौन किसका रकीब होता है; कौन किसका हबीब होता है; बन जाते हैं रिश्ते इस दुनिया में; जहाँ जहाँ जिसका नसीब होता है।
कुछ मीठे पल याद आते हैं; पलकों पर आँसू छोड़ जाते हैं; कल कोई और मिल जाये तो हमें न भूलना;क्योंकि कुछ रिश्ते उम्र भर काम आते हैं।