Whatsapp status: ना सर झुका है और ना झुकाएंगे कभी, जो अपने दम पर जिए जिंदगी है वही
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए, वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए, रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए।
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले, जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले।
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई, रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई, दिल हमारा एक है एक है हमारी जान, हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान।
आज सलाम है उन वीरो को, जिनके कारण ये दिन आता है; वो माँ खुशनसीब होती है, बलिदान जिनके बच्चो का देश के काम आता है। जय हिन्द
जमाने भर में मिलते है आशिक कई, जमाने भर में मिलते है आशिक कई, मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता। भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान, दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान, सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का, इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।