WhatsApp Status: चलो पूरी कायनात का बंटवारा करते हैं, तुम सिर्फ मेरे बाकी सब तुम्हारा
दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है जहाँ एक हल्की सी मुस्कराहट और छोटी सी माफ़ी से जिंदगी फिर से पहली जैसी हो जाती है।
इंसान कहता है कि पैसा आए तो मैं कुछ कर के दिखाऊ और पैसा कहता है कि तू कुछ करे तो मैं आऊं।
धागा ही समझ तू अपनी मन्नत का मुझे, तेरी दुआओं के मुक़्क़मल होने का दस्तूर हूँ मैं।
जब माँ छोड़ कर जाती है तो कोई दुआ देने वाला नहीं होता और जब पिता छोड़ कर जाते हैं तो कोई हौंसला देने वाला नहीं होता।
हमने चाहा बहुत बार पर इजहार कर ना सके, काट गई उम्र पर प्यार कर ना सके, उसने मांगी भी तो हमसे जुदाई मांगी और एक हम थे कि इनकार कर ना सके।
आज तो हम खूब रुलाएंगे उन्हें, सुना है उसे रोते हुए लिपट जाने की आदत है।
अपनी मुस्कराहट को ज़रा काबू में रखिए, दिल ए नादान कहीं इस पर शहीद ना हो जाये।
हजारो ने दिल हारे है तेरी तस्वीर देख कर, कौन केहता है की तस्वीरे जुआ नहीं खेलती।
तुम्हारे पैरो में दर्द नही होता क्या..? दिन रात मेरे खयालों में घुमते रहते हो।