अक्सर जब हम अपने फ़ोन को अपडेट करते है तो हमारे पास कई नई जानकारी या कई स्मार्ट एप के फीचर शामिल हो जाते है। वहीं हम सभी इन मेसेजिंग एप को अपना निजी पर्सनल प्रॉपर्टी समझते है। इसका इस्तेमाल भी हम बेफिक्र अंदाज में करते है। कई मेसेज ऐसे होते है जिन्हे हम बिना कुछ पढ़े - देखें , बस आगे फॉरवर्ड कर देते है। ऐसी तरह कई नंबर्स से हमारे पास अश्लील मेसेज भी आ जाते है। लेकिन परेशानी तब ज़्यादा होती है जब ये अश्लील मेसेज नियमित रूप से आते है।

कई बार ब्लॉक करने पर भी दूसरे नंबर से ऐसे मेसेज आना शुरू हो जाते है। कई बार तो हमे इन मेसेज पर गुस्सा आने लगता है। ऐसे में हम सोचते है कि काश WhatsApp पर भी ऐसा फीचर होता जहां हम ऐसी परेशानियों की शिकायत करवा पाते। आपको बता दे कि अब आपको ऐसी परेशानी से नहीं गुजरना पड़ेगा। क्योंकि अब WhatsAppऐसा फीचर लेकर आ रहा है। जिसमे आप उन लोगों के खिलाफ शिकायत करवा सकते है , जो लोग आपको ऐसे अश्लील और भद्दे मेसेज करते है।


दरसअल WhatsApp एप अपनी प्राइवेसी के फीचर पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में आप अश्लील और भद्दे मेसेज के खिलाफ आप दूरसंचार विभाग में जाकर शिकायत कर सकते है। अगर आप यहां नहीं जा पा रहे है तो भी आप इसकी शिकायत कर सकते है। इसके लिए जिसके खिलाफ शिकायत करनी है , उसका मोबाइल नंबर के साथ संदेश का स्क्रीनशॉट लेकर Ccaddn.nic.in पर ई - मेल भी कर सकते है। इसके बाद इस पर कार्यवाही अपने आप विभाग करेगा।


Related News