एक वो जमाना भी था जब किसी के पास Black Berry फ़ोन होना ही बहुत बड़ी बात मानी जाती थी। लेकिन धीरे - धीरे स्मार्टफोन ने Black Berry के फ़ोन को निचे गिरा दिया। वहीं इस कम्पनी ने भी अपनी ओर से ज़्यादा एफर्ट्स नहीं लगाए। लेकिन इसी के साथ BlackBerry एक बार फिर से अपने नए अवतार में स्मार्ट फ़ोन के मार्केट में कदम रखने के लिए तैयार है। कंपनी ने Black Berry Key2 मॉडल लाने की जानकारी दी है। इसी के साथ इसमें और भी कई खास फीचर्स को मार्केट में उतारा है।


BlackBerry Key 2 के खास फीचर्स -
स्मार्टफोन कंपनी BlackBerry नेनया फ़ोन Black Berry Key 2 को मार्केट में आया है। ये स्मार्ट फ़ोन का कलर रेड एडिशन है। इसके साथ ही BlackBerry Key2 Red Edition की स्टोरेज पॉवर 128 GB तक है। इसके आलावा इस फ़ोन में ये एंड्रॉ़यड 8.1 की स्पीड पर चलेगा। फ़ोन में कई नए सॉफ्टवेयर को रखा गया है। इस फ़ोन की कीमत अभी तक नहीं बताई गयी है।

लेकिन ये फ़ोन जल्द ही मार्केट में लॉन्च होगा। फ़ोन में स्मार्ट कैमरे को भी सेट किया गया है। पहले से ज़्यादा इस स्मार्टफोन में BlackBerry हब और BlackBerry कैलेंडर को मॉडर्न लुक दिया गया है।


Related News