दिनोदिन बढ़ती महंगाई में मोबाइल नंबर रीचार्ज करने पर कहीं से भी Cashback नहीं मिल रहा है तो कोई नहीं Vodafone Idea (Vi) अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर लाई है। इस Vi Offer के तहत कंपनी रीचार्ज करने पर अपने Vi Prepaid यूजर्स को 60 रुपये तक के डिस्काउंट कूपन दे रही है।

जी हां, इसका मतलब यह हुआ रीचार्ज करो और पैसे बचाओ, आइए आपको विस्तार से इस बात की जानकारी देते हैं कि आखिर कौन-कौन से ऐसे प्लान्स हैं जिनके साथ आपको डिस्काउंट कूपन मिलेगा और कैसे कर पाएंगे इस कूपन का इस्तेमाल।


आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि चुनिंदा Vi Recharge Plans के साथ ही डिस्काउंट कूपन दिए जा रहे हैं और यदि कोई भी यूजर इन प्लान्स से रीचार्ज करता है तो डिस्काउंट वाउचर यूजर के अकाउंट में एड कर दिया जाएगा। इस डिस्काउंट कूपन का फायदा यूजर अगले रीचार्ज पर उठा सकेंगे, यानी अगले रीचार्ज पर आपको पूरे 60 रुपये तक की बचत हो सकती है।


टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, डिस्काउंट कूपन Vi 249 Plan, Vi 399 Plan, Vi 401 Plan, Vi 449 Plan, Vi 599 Plan, Vi 699 Plan, Vi 801 Plan और Vi 1197 Plan के साथ मिल रहा है। लेकिन हमने जब कंपनी की आधिकारिक साइट पर वेरिफाई किया तो देखा कि केवल 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये ये ही तीन ऐसे प्लान्स नजर आए जो डिस्काउंट कूपन ऑफर कर रहे हैं।

Related News