स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Tecno ने भारत में अपने दो नए बजट स्मार्टफोन Tecno Spark Go और Tecno Spark 4 Air को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को एंट्री लेवल सेगमेंट में पेश किया है। इन फोन की खासियत इसमें डॉट नॉच डिस्प्ले और AI फ्रंट फ्लैश जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन के कीमत की अगर बात करें तो टेक्नो स्पार्क गो को 5,499 रुपये में पेश किया गया है। वहीं, स्पार्क 4 एयर की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है।

Tecno Spark Go : इस स्मार्टफोन में 6.1-इंच HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 2.0GHz क्वॉड कोर MediaTek Helio A22 प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ड्यूल रियर फ्लैश के साथ एक 8 मेगापिक्सल AI कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यहां 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में भी फ्लैश दिया गया है। इसकी बैटरी 3,000mAh की है।

Tecno Spark 4 Air: इस डिवाइस में 6.1-इंच HD+ Dot नॉच डिस्प्ले के साथ ऑक्टा-कोर मीडियीटेक हेलियो A22 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल और VGA AI रियल कैमरा दिया गया है। वहीं यहां फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 3,000mAh की है। साथ ही कंपनी ने यहां रियर में एंटी ऑयल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।

Related News