व्हाट्सएप ने अख़बारों में दिया विज्ञापन, फेक न्यूज़ रोकने के लिए अब ये होगा अगला प्रयास
इंटरनेट डेस्क। मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने फेक न्यूज़ को रोकने के लिए एक मुहीम छेड़ दी हैं। भारत सरकार द्वारा व्हाट्सएप्प पर सख्ती दिखाए जाने के बाद अब कंपनी ने होश संभाले हैं और फेक न्यूज़ रोकने की अपनी मुहीम के तहत अखबारों में विज्ञापन देकर फेक न्यूज़ पहचानने के तरीको से यूज़र्स को अवगत कराया हैं।
व्हाट्सप ने विज्ञापन के माध्यम से लोगों से अपील की हैं कि, वे बिना सोचे समझे किसी भी पोस्ट को आगे फॉरवर्ड नहीं करें। बता दे बच्चा चोरी की अफवाह से हुई कई मौत के बाद सरकार ने व्हाट्सएप पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर रखी थी, जिसके तहत व्हाट्सएप कंपनी अब हरकत में आई हैं।
अभी तक व्हाट्सएप ने फेक न्यूज़ को रोकने के लिए अखबार विज्ञापन का सहारा लिया हैं। लेकिन व्हाट्सएप की तरफ से फेक न्यूज़ रोकने के लिए किये जाने वाले तकनीकी प्रयासों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं।
गौरतलब हैं कि व्हाट्सएप के लिए भारत यूज़र्स के मामले में बहुत बड़ा देश हैं। ऐसे में भारत सरकार की चेतावनी कोनजरअंदाज करना उसे भारी हो सकता था। जल्द ही व्हाट्सएप ने एक नए फीचर को लाने की बात कही हैं, जिससे पता चल सकेगा कि, कौन सा मैसेज फॉर्वर्ड किया गया है।
टेक जगत की हर एक छोटी बड़ी ख़बरों के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।