WhatsApp सबसे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप माना जाता है। यह सबसे ज़्यादा पॉपुलर ऐप भी है। इसके साथ ही WhatsApp calling का उपयोग तो हम सभी करते है। लेकिन कई बार हम किसी का Interview ले रहे होते है। ऐसे में कॉल रिकॉर्ड करने की जरूरत बहुत महसूस होती है। हम सोचते है कि काश हम Whatsapp पर कॉल रिकॉर्ड कर पाते। इसके लिए हमने काफी रिसर्च किया होगा। लेकिन WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड करने का आसान तरीका हमे नहीं मिला। आज हम आपको इस की जानकारी दे रहें है कि कैसे आप अपने एंड्रॉयड फोन पर WhatsApp पर कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है।
ऐसे करें WhatsApp call रिकॉर्ड -

- सबसे पहले आईफोन को लाइटनिंग केबल की मदद से Mac से कनेक्ट करें।
- अब मैक पर QuickTime को खोलें।
- आईफोन पर नज़र आ रहे 'Trust this computer' पर क्लिक करें।
- फाइल सेक्शन में आपको न्यू ऑडियो रिकॉर्डिंग के option के साथ क्विकटाइम में रिकॉर्ड बटन
के arrow पर क्लिक करें और iPhone विकल्प को सलेक्ट करें।

- इसके बाद क्विक टाइम में रिकॉर्ड बटन के ऑप्शन को दबाये।
- अब अपने व्हाट्सऐप से कॉल मिलाएं।
- जैसे ही आप कनेक्ट हो जाएं, यूजर आइकन को एड कर करें।
- इसके बाद आप जिसे कॉल करना चाहते है उसे कॉल करे।
- इसके बाद आपका कॉल को रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगा।

Related News