Realme ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme U1 लॉन्च कर दिया है। ये विश्व का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक हीलियो पी70 12एनएम Soc प्रोसेसर पर काम करेगा। कम्पनी ने नई दिल्ली में हुए एक इवेंट में अपने इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी की इस स्मार्टफोन को लेकर काफी उम्मीद है कि Realme U1 भारतीय यूजर्स को काफी पसंद आएगा। बता दे कि कंपनी इस फोन को भारत के पहले सेल्फी प्रो फोन के रूप में प्रचारित कर रही है।

Realme U1 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी मेमोरी वाला वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए महै । वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपए है। इसकी सेल 5 दिसंबर को 12 बजे दोपहर अमेजन की वेबसाइट पर होगी।

Realme U1 टीम कर्ल्स अंब्यियस ब्लैक, ब्लू और फेयरी गोल्ड कलर में मिलेगा। इस फोन का डिजाइन 2.5 डी है। फोन में 6.3 इंच (2350 x 1080 पिक्सल) फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले होगी। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 जबकि पिक्सल डेनसिटी 409 पीपीआई भी रखी गयी । सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 भी दिया जाएगा। रियलमी यू1 फोन में एआई फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। ये फोन एंड्रॉयड 8.1 ओएस पर चलेगा।

कम्पनी ने स्मार्टफोन को 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ लॉन्च किया है। दोनों वेरियंट्स की स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256 जीबी तक बढ़ा सकते है। फोन में मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया सकता है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। Realme U1 में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया है। फोन में हाइब्रिड एचडीआर मोड है। इसके अलावा इस फोन में स्लो मोशन वीडियो शूट किए जा सकते हैं। फोन में 3,500 mAh की बैटरी मौजूद दी गयी है।

Realme U1 स्मार्टफोन के बॉक्स में आपको हैंडसेट के अलावा डेटा कैबल, चार्जर, वारंटी कार्ड, स्क्रीन प्रोटेक्शन फिल्म और एक केस भी उपलब्ध होगा। इसके साथ ही कंपनी ने 499 रुपए में रियलमी बड्स इयरफोन भी लॉन्च किए हैं। इनकी लेंथ 1.25 मीटर और वजन 13.5 ग्राम है। ये 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आता है।

Related News