WhatsApp Ban: व्हॉट्सऐप ने कर दिया अकाउंट बैन? तो जानें कारण और कैसे दूर होगी ये समस्या
pc: tv9hindi
WhatsApp का यूज करते टाइम अगर आप एक छोटी सी गलती करते हैं तो उस से भी आपका अकाउंट बैन हो सकता है। प्लेटफॉर्म पर यूजर्स सेफ रहे इसके लिए कंपनी हर साल कुछ चीजों के आधार पर लाखों अकाउंट्स को बैन कर देती है। व्हॉट्सऐप अकाउंट्स यूं ही बैन नहीं किए जाते, यूजर्स कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिस वजह से उन्हें इस चीज को फेस करना पड़ता है। व्हॉट्सऐप ने अपनी आधिकारिक साइट पर FAQ सेक्शन में इस बात को स्पष्ट किया हुआ है कि कंपनी यूजर्स के अकाउंट पर क्यों ‘लॉक’ लगा देती है।
इन गलतियों को करने से बचें
अगर आप व्हॉट्सऐप पर किसी यूजर को बिना उसकी परमिशन के ऐड करते हैं या फिर अनजान लोगों को व्हॉट्सऐप पर मैसेज करते हैं, फॉरवर्ड या फिर प्रमोशनल मैसेज बहुत से लोगों को शेयर करते हैं तो आपका अकाउंट बैन हो सकता हैं। व्हॉट्सऐप के जरिए नफरत फ़ैलाने वाले मैसेज शेयर करने या अश्लील कंटेंट शेयर करने पर अकाउंट को बैन किया जा सकता है।
ऐसे अकाउंट होगा रिकवर
बहुत से लोग ये सोचते हैं कि व्हॉट्सऐप ने गलती से उनका अकाउंट बैन कर दिया हैऔर आपको भी ऐसा लगता है तो जानते हैं कि आपको क्या करना होगा? इसके लिए https://www.whatsapp.com/contact/?subject=messenger पर जाएं और अपनी बात लिखकर कंपनी को रिक्वेस्ट भेज दें।
अपनी रिक्वेस्ट को सब्मिट करने से पहले ईमेल, मोबाइल नंबर, व्हॉट्सऐप यूज करने का तरीका और अपना मैसेज लिखना होगा। एक बार जब कंपनी को आपका रिक्वेस्ट प्राप्त हो जाता है, तो आपकी शिकायत की समीक्षा की जाएगी। अगर कंपनी को पता चलता है कि अकाउंट को गलती से प्रतिबंधित किया गया था, तो वे आपके अकाउंट को अनलॉक कर देंगे।