WhatsApp जल्द ही बंद कर रहा इन यूजर्स का अकाउंट
आज दुनिया भर में इंस्टैंट मैसेजिंग कहा जाने वाला WhatsApp आमतौर पर सभी यूज करते है। WhatsApp आज हमारी जरुरत की तरह बन गया है, जैसे स्मार्टफोन आज हमारे लिए जरुरत का गैजेट बना है। इसके साथ ही WhatsApp भी नए - नए फीचर्स से अपने यूजर्स को लुभाता रहता है। ऐसे में अब हाल ही में WhatsApp ने अपने यूजर्स के कुछ अकाउंट्स बंद करने का फैसला किया है। ये उन लोगों के लिए किया जा रहा है , जो लोग GB WhatsApp App और WhatsApp Plus App एक साथ यूज कर रहे है।
दरअसल आपको बता दे कि GB WhatsApp App और WhatsApp Plus App ये दोनों WhatsApp के ही थर्ड पार्टी फर्जी एप है। ऐसे में WhatsApp मेसेजिंग कंपनी ने इन एप्लिकेशन को बंद करने का फैसला किया है। WhatsApp मेसेजिंग कंपनी ने अपने ब्लॉग में बताया है कि कुछ थर्ड पार्टी डेवलपर्स
WhatsApp के ऑरिजनल एप को एडिट करके फर्जी बना रहे है। जिसके चलते यूजर्स को कन्फ्यूज़ किया जा रहा है।
WhatsApp ने अपने पेज के माध्यम से बताया कि 'अगरआपको आपके WhatsApp एप पर Temporarily banned का मैसेज आया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, इसका मतलब यह है कि अभी तक आप WhatsApp का फर्जी एप यूज कर रहे थे। ऐसे में आपके लिए अच्छा होगा कि आप ऑरिजनल WhatsApp एप को प्ले स्टोर से वापस डाउनलोड करें।' इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि ' WhatsApp मेसेजिंग एप कंपनी उपरोक्त दोनों फर्जी एप्स की कोई सिक्योरिटी गारंटी नहीं लेती है। '