हद से ज्यादा बिक रहा है Vivo का ये स्मार्टफोन, जानिए ऐसा क्या है खास
इस बार होली बहुत बड़ा धमाका देखने को मिल रहा है। आजकल ऑनलाइन साइट पर बहुत से स्मार्टफोन काम कीमत पर मिल रहे है। अमेजॉन ने विवो पर बंपर छूट दी है जिसके तहत आपको vivo v11 मोबाइल ₹24990 से घटकर ₹19990 पर मील रहा है। इस मोबाइल में आपको बहुत बेस्ट कैमरा देखने को मलेगा। आप एक अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
इस फोन में आपको 6.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी और 16 + 5 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलेगा। बेस्ट फोटोग्राफी के ये स्मार्टफोन बहुत अच्छा ऑप्शन है।
इस मोबाइल में आपको mediatak p60 octa core का processor देखने को मिलेगा और इसके साथ आपको 6GB ram और 64 GB का स्टोरेज भी देखने को मिलेगी। इस फोन में आपको 3315mAh की battery का सप्पोर्ट मिलता है साथ ही आपको इसमे fast charging का option भी इसमें देखने को मिलता है। ये फोन आपको ₹24,990 से घटकर ₹19,990 में मिल रहा है।