8GB RAM और 64MP कैमरे वाले Vivo के 5G फोन पर मिल रहा है भारी Discount
9 मार्च से शुरू हुई सेल अमेजन पर 12 मार्च तक चलेगी। इस सेल में 64MP कैमरे और 8GB RAM वाला Vivo V20 Pro स्मार्टफोन आकर्षक ऑफर पर मिल रहा है। इस फोन में यूजर्स को 5G का सपोर्ट भी मिलता है। डिवाइस में 4000mAh की बैटरी लगी है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Vivo V20 Pro स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 64-megapixel का Samsung ISOCELL GW1 सेंसर है। इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फ्रंट में डुअल कैमरा मौजूद है, जिसका मुख्य लेंस 44MP का है और 8MP का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है।
यह स्मार्टफोन केवल एक ही स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। इसे 29,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन पर कंपनी 14,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। Vivo Carnival sale में इस स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है।