New year से पहले धमाका Vivo ने भारत में लॉन्च किया 8GB रैम और 4 कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन
नए साल से पहले अगर आप स्मार्टफोन बदलना चाहते हैं तो वीवो (Vivo) ने 5,000 mAh बैटरी के साथ चार कैमरे वाला दमदार हैंडसेट लॉन्च कर दिया है, इस स्मार्टफोन की कीमत 17,990 रुपये है,बता दें कि कंपनी पाकिस्तान (Pakistan) और इंडोनेशिया (Indonesia) में इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है।
वीवो ने नए वाई51 स्मार्टफोन को टाइटेनियम सफायर और क्रिस्टल सिम्फनी (दो कलर ऑप्शंस में पेश किया है, इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल (48MP camera) का है. बाकी दो सेंसर (sensor) 8 MP और 2 MP के हैं। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
वीवो वाई51 में कंपनी 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी (Battery) उपलब्ध करा रही है, इस स्मार्टफोन के साथ 18 वॉट का फास्ट चार्जिग सपोर्ट दिया जा रहा है,वीवो वाई51 फोन खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए आज से Flipkart, Amazon और Vivo India ई-स्टोर्स पर ये स्मार्टफोन उपलब्ध होगा।