Xaomi मोबाइल कंपनी ने Meizu के नए मोडल की घोषणा की है। कंपनी ने Meizu के Meizu Note 9 मॉडल को लॉन्च होने की जानकारी दी है।
आपको बता दे कि इस फोन में Xaomi मोबाइल कंपनी ने कई खास फीचर को इसमें शामिल किया है। इसमें कैमरा की क्वलिटी को बेहतर बनाया है। फ़ोन में 48 Megapixel वाला कैमरा इसमें दिया गया है। तो आइए जानते है कंपनी ने इस स्मार्ट फ़ोन में और क्या फीचर दिए है।

Meizu Note 9 के खास फीचर्स -
Xaomi मोबाइल कंपनी ने Meizu के नए मोडल Meizu Note 9 को जल्द लॉन्च करने की जानकारी दी है। Meizu Note 9 में 6.2 inch Full HD Plus display दिया गया है। स्मार्ट फ़ोन में मिली जानकारी के अनुसार स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 6 GB RAM और 64 GB का स्टोरेज दिया गया है। Meizu Note 9 के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेंसर दिया गया है।

इसमें 48 Megapixel रियर कैमरा इसके साथ ही रियर पैनल कैमरा 5 Megapixel और फ्रंट कैमरा 20 Megapixel का दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन को फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। Xaomi मोबाइल कंपनी ने Meizu Note 9 के इन फ़ोन की कीमत का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।

Related News