Vivo कंपनी का स्मार्टफोन Vivo Y53s भारत में आज होगा लॉन्च, जाने क्या हो सकती है इस फोन की कीमत
न्यूज़ डेस्क। जानी मानी कंपनी Vivo आज अपना स्मार्टफोन Vivo Y53s को भारत में लॉन्च करेगी Vivo ने गैजेट्स 360 की पुष्टि की है। वीवो स्मार्टफोन शुरू में पिछले महीने वियतनाम में आया था। यह स्मार्टफोन वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच और ट्रिपल-रियर कैमरों सहित सुविधाओं के साथ आता है।
आपको बता दें की Vivo Y53s में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज भी शामिल है। बेस मॉडल के अलावा, Vivo के पास Y53s का 5G वैरिएंट है, लेकिन कंपनी के इस मॉडल को वर्तमान में भारत में लॉन्च करने की उम्मीद नहीं है, इसके बजाय 4G विकल्प को भी भारत में लॉन्च कर रही है।
बता दें की शुक्रवार यानी की 6 अगस्त को Vivo इंडिया ने गैजेट्स 360 को वीवो Y53s के लॉन्च की तारीख की पुष्टि की थी बता दें की वीवो Y53s में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट जिसकी कीमत भारत में 22,990 रुपए हो सकती है साथ ही यह स्मार्टफोन डीप सी ब्लू और फैंटास्टिक रेनबो कलर उपलब्ध होगा।