अगर हम आपने फैमिली के साथ ट्रिप पर जा रहे है तो साथ में कैमरा कैरी करना नहीं भूलते है। लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि हमारे लिए हैट में कैमरा को कैरी करना मुश्किल होता है। इसलिए आज हम आपको एक मिनी कैमरे के बारे में बताने जा रहे है। इस कैमरे को V.T.I. Mini DV Spy Shirt Button Concealed Camera नाम से जाना जाता हैं।

यह बजट के हिसाब से सस्ता व बढिया मिनी कैमरा हैं। इसमें कई खास बात है कि यह छोटा ही इसे आप आसानी से कैरी कर सकते है। आपको जानकारी के लिए बता दे कि इस कैमरे से 640 x 480 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन का वीडियो बना सकते हो। इसकी स्टोरेज की बात करे तो इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज का उपयोग किया गया हैं।

इसमें पाॅवर देने के लिए लिथियम की बैटरी दी गई है, जिसको एक बार चार्ज करने के बाद 30 मिनट तक इस कैमरे में रिकाॅर्डिग कर सकते हो। अमेजन पर इसकी कीमत 549 रूपये दी गई हैं। अगर आप इसको खरीदना चाहते हो तो आराम से खरीद सकते हो।

Related News