विकास दुबे का बड़ा बेटा आकाश आया सामने, दादी से मिलने पंहुचा घर तभी पुलिस ने पकड़ा
गैंगस्टर विकास दुबे की गैंग के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑपरेशन जारी है। विकास के अंतिम संस्कार के बाद देर शाम उसका बड़ा बेटा आकाश लखनऊ में अपनी दादी सरला देवी से मिलने पहुंचा। जिसके बाद उसे पुलिस ने घर के बाहर पकड़ लिया।
लखनऊ में शुक्रवार देर रात विकास का बड़ा बेटा आकाश अचानक सामने आया। वह डरा-सहमा कृष्णानगर में दादी से मिलने पहुंचा था। वह मकान में दाखिल होता, इससे पहले ही उसे पुलिस पकड़कर ले गई। उसे विश्वास में लेकर पूछताछ की, फिर घर पर छोड़ दिया। बताया जाता है कि आकाश विदेश से एमबीबीएस कर रहा है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
आकाश कृष्णानगर वाले अपने घर आया जहां इसकी दादी और चाची रह रही हैं, वो काफी परेशान है. आकाश का कहना है कि पिछले 2 दिनों से वो अपनी मां के संपर्क में नहीं है, उसका कहना है कि उसे उसकी मां, दादी से मिलने दिया जाए। पुलिस ने बातचीत के बाद उसे घर के अंदर जाने की अनुमति दी, लॉकडाउन के समय वंदे भारत मिशन में आकाश दुबे भारत आया था।