दोस्तों आपको बता दे की 90 के दशक में स्कूल में एक ही बंदा था जो गजब का फाइटर था. लॉन्ग जम्प तो ऐसे मारता था कि देखते ही रह जाओगे। हम बात कर रहे हैं आपके और हमारे बचपन के सुपर हीरो मारियो की।

दोस्तों आपको बता दे की मारियो को कौन नहीं जानता। इस गेम से तो बच्चा-बच्चा वाकिफ है। नन्हें से मारियो के साथ खेलना और उसे उछल-कूद करवाना बच्चों को सबसे ज्यादा लुभाता है। सुपर मारियो गेम में मारियो बिल्कुल सुपर हीरो की तरह गेम की स्टेज पार करते हुए नजर आते है।

बचपन मे सुपर मारियो तो खेला होगा। है कि नहीं? अब मोबाइल पर वैसे हे एक गेम धूम मचा रहा है। नाम है एडवेंचरस मारियो गोल्ड। बचपन वाले मारियो जैसा ही है। पर मोबाइल वर्जन के लिए कई सारे बदलाव किए गए हैं।

गेम को फ्री मी डाउनलोड किया जा सकता है और कभी भी खेला जा सकता है। ग्राफिक शानदार हैं। बैकग्राउंड मे नए जमाने का म्यूजिक है। दोस्तों आपको बता दे की वीडियो गेम सुपर मारियो ब्रदर्स साल 1985 में 13 सितंबर को रिलीज हो गई थी।

Related News