ऑटो डेस्क। चौपहिया वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा मोटर्स ने शानदार फॅमिली कार लॉन्च की हैं। केयूवी 100 एनएक्‍सटी नाम की ये कार स्टाइलिश होने के साथ-साथ किफायती भी हैं। अपनी इन्ही खूबियों की वजह से यह कार मध्यमवर्गीय परिवारों को सर्वाधिक पसंद आने वाली हैं। कार में कई सारे आधुनिक फीचर्स शामिल किये गए हैं, जो इसे अन्य कारों से बेहतर बनाते हैं।

केयूवी 100 एनएक्‍सटी में टर्बोचार्जड सीआरडीआई डीजल इंजन लगाया गया हैं, जोकि 77 बीएचपी की पॉवर के साथ 190 एनएम का टार्क जनरेट करने का काम करता हैं। कार का प्रति लीटर माइलेज 23.04 किलोमीटर का हैं।

महिंद्रा की इस कार में दमदार इंजन के अलावा खूबसूरत हेडलैम्‍पस, फॉग लैम्‍पस, नए टेल लैम्‍पस, महिंद्रा की सिग्‍नेचर क्रोम ग्रिल और नए बम्‍पर्स साथ ही ब्‍लैक अलॉय व्‍हीलस और ब्‍लैक रुफ इसे एक स्‍पोर्टी कार का लुक भी मिलता हैं। इस कार की शुरूआती कीमत सिर्फ 4.65 लाख रुपए है।

Related News