jio में 1 रुपये ज्यादा देकर 28 दिन बढ़ जाएगी वैलिडिटी, रोज 2GB डेटा के साथ फ्री कॉलिंग
रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान यूजर्स को बेस्ट बेनिफिट ऑफर करने के लिए जाने जाते हैं। कंपनी कई ऐसे प्लान ऑफर करती है, जिनमें कम कीमत में ज्यादा डेली डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। प्रीपेड प्लान के मामले में यूजर्स से कई बार सही प्लान चुनने में गलती हो जाती है।
इसीलिए यहां हम आपके एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें एक रुपये एक्स्ट्रा खर्च करके वैलिडिटी को 28 दिन बढ़ाया जा सकता है। आइए जानते हैं डीटेल।
जियो के इस प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। प्लान में रोज 2जीबी डेटा के हिसाब से टोटल 112जीबी डेटा दिया जा रहा है। प्लान में कंपनी देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही। हर दिन 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस प्लान में जियो ऐप्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।