एप्पल अपने एक आईफोन पर कितने रुपए कमाती है, जानकर हैरान रह जाएंगे
एप्पल के आईफोन दुनिया भर में काफी पसंद किए जाते हैं और ये फोन काफी महंगे होते हैं। इसलिए हर कोई इन फोन को अफोर्ड नहीं कर सकता है। एप्पल के आईफोन्स, आईपैड और अन्य प्रोडक्ट्स की कीमत हजारों या लाखों में होती है। लेकिन फोन कई शानदार फीचर्स से लैस होते हैं। इसलिए पूरी दुनिया भर में इन फोन्स को काफी पसंद किया जाता है।
बाजारों में हजारों और लाखों रुपए में बिकने वाले आईफोन्स पर एप्पल का मार्जिन कितना होता है? इस बारे में हम सभी जानना चाहते हैं। आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि एप्पल कंपनी अपने एक आईफोन पर कितने की कमाई करती है?
कुछ ही मिनटों में इस आसान तरीके से खोले अपने स्मार्टफोन का भूला हुआ पैटर्न लॉक
ऐसा देश जहाँ नहीं बिकता एक भी शाओमी स्मार्टफोन
सैमसंग के फोन भी दुनिया भर में सबसे बेचे जाते हैं लेकिन सैमसंग की तुलना में एप्पल का प्रॉफिट मार्जिन ज्यादा होता है। ऐसा इसलिए है क्योकि जितना सैमसंग अपने 5 फोन से कमाई करती है उतना एप्पल कंपनी एक आईफोन से कर लेती है।
₹12,990 रुपए की कीमत में ये है दुनिया का सबसे बेस्ट फोन, फीचर्स कर देंगे हैरान
सैमसंग अपने एक फोन से लगभग 31 डॉलर कमाती है, हुवावे 15 डॉलर, ओप्पो 14 डॉलर और वीवो 13 डॉलर कमाती है। लेकिन एप्पल कंपनी अपने एक आईफोन से 151 डॉलर कमाती है। 151 डॉलर यानि लगभग 10,000 रुपए से अधिक एप्पल अपने एक फोन से कमाती है।