इंटरनेट डेस्क। मंगलवार 10 जुलाई 2018 को भारत में मोटोरोला ब्रांड के दो स्मार्टफोन लॉन्च किये गए हैं। दिल्ली में आयोजित हुए इस लॉन्च इवेंट में 'मोटो ई5' और 'मोटो ई5 प्लस' स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया हैं। दोनों स्मार्टफोन की कीमत क्रमशः 11,999 रुपये और 9,999 रुपये रखी गई हैं। दोनों स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत हैं इनकी पॉवरफुल बैटरी जो क्रमशः 4000 एमएएच और 5000 एमएएच की हैं।

लेनोवो के मोटोरोला ब्रांड के इन दोनों स्मार्टफोन को मोटो डिस्प्ले और मोटो एक्शन्स फीचर के साथ भारत में उपलब्ध कराया गया हैं। 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और रिजॉल्यूशन एचडी प्लस वाला 6 इंच का आईपीएस डिस्प्ले इन दोनों फोन का हिस्सा हैं। बता दे इन दोनों स्मार्टफोन को सबसे पहले ब्राजील में अप्रैल महीने में मोटो ई5 Play और मोटो जी 6 सीरीज़ के साथ लॉन्च किया गया था।

आपको बता दे दोनों ही स्मार्टफोन को भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया और मोटो हब स्टोर में उपलब्ध कराया गया हैं। वही इन्हें ब्लैक, मिनर ब्लू, फ्लैश ग्रे व फाइन गोल्ड रंग में लाया गया हैं। अगर आप इन दोनों स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दे दोनों मोटो स्मार्टफोन को 11 जुलाई से खरीद के लिए ई कॉमर्स साईट पर उपलब्ध करवाया जाएगा। कुल मिलाकर इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री 11 जुलाई मध्यरात्रि से शुरू होगी।

दोनों स्मार्टफोन पर लॉन्च ऑफर की बात करें तो इनकी खरीद पर एसबीआई कार्ड इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के पास 800 रुपये का डिस्काउंट और 9 महीने तक का बिना ब्याज वाला विकल्प मौजूद होगा। वही जियो ग्राहकों को 130 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। अगर आप अपने पुराने मोटो स्मार्टफोन को बदलकर नया खरीदना चाहते हैं तो आपको 1 हजार रूपये का डिस्काउंट मिलेगा। वही पेटीएम से खरीददारी करने पर मोबाइल बिल पेमेंट्स, रीचार्ज और यूटिलिटी पैमेंट्स पर 1,200 रुपये कैशबैक ग्राहकों को प्राप्त होगा।

Related News