बनाना चाहते हैं Mobile Number को प्राइवेट, तो आजमाएं ये tips
अगर आप चाहते हैं कि आप किसी को फोन करें और उसे आपका नंबर नहीं पता चले तो इसके लिए हम आपको एक ट्रिक बताएंगे। जिसके बाद आप अपने नंबर को प्राइवेट नंबर बना सकते हैं। हम जो ट्रिक बताने जा रहे हैं उसे करने के बाद आपका 10 डिजिट का नंबर "प्राइवेट नंबर कॉलिंग" के नाम से डिस्प्ले होगा..
एंड्रॉइड 4.0 और उससे पहले के यूजर्स के लिए :- स्टेप 1- सेटिंग्स पर जाएं
यहां जाकर 'Call'>additional settings>Caller ID> Hide number option पर क्लिक करें। ऐसा करने से आपका नबंर प्राइवेट नंबर के नाम से डिस्प्ले होगा।
एंड्रॉइड 4.1 और उससे बाद वाले यूजर्स के लिए :- अगर आपके फोन में एंड्रॉइड 4.1 या उससे बाद का ऑपरेटिंग सिस्टम है तो इसके लिए थोड़ी नई सेटिंग्स करनी होंगी। इसके लिए पहले फोन ऐप खोलें।
इसके बाद ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें। इसके बाद Call> More Settings> Show my caller ID पर जाएं और अपना ऑप्शन सिलेक्ट करें।
आईफोन यूजर्स :- आईफोन यूजर्स अपनी सेटिंग्स पर जाएं इसके बाद फोन आइकॉन पर क्लिक करें। यहां पर एक ऑप्शन Show My Caller ID दिखेगा। इसपर क्लिक करें और इस ऑप्शन को ऑफ कर दें। इसके बाद आपका नंबर हाइड हो जाएगा।
विंडोज फोन यूजर्स :- विंडोज फोन यूजर्स अपने फोन में फोन ऐप में जाकर More (...) ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद Settings>Show my caller ID to इसके बाद अपने हिसाब से ऑप्शन सिलेक्ट करें।