बचाना चाहते हैं Smartphone की battery तो अपनानें ये तरीके, किसी थर्ड पार्टी ऐप की नहीं जरूरत
स्मार्टफोन का इस्तेमाल हम सभी करते हैं। लेकिन अक्सर हम बैटरी जल्दी खत्म होने की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में आपको बैटरी को बचाने के लिए कभी किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद नहीं लेनी चाहिए। कुछ ऐसे टिप्स हैं जिन्हे आप अपना कर बैटरी को बचा सकते हैं।
पावर सेविंग मोड
स्मार्टफोन्स में कई पॉवर सेविंग मोड होते हैं जिन्हे यूजर अपने अनुसार लो, मीडियम और हाई सेट कर सकते हैं। जिससे फोन की सीपीयू, ऑलवेज ऑन डिस्पले जैसे ज्यादा बैटरी लेने वाले फीचर पर रेस्ट्रिक्शन लगा दिया जाता है।
यूज करें WiFi
जहां तक संभव हो WiFi का यूज करें। क्योकिं फोन का डेटा ज्यादा बैटरी का इस्तेमाल करता है।
लोकेशन, ब्लूटूथ, NFC बंद रखें
अपने मोबाइल में लोकेशन, NFC और ब्लूटूथ को बंद रखने का प्रयास करें। ये जब तक ऑन रहेंगे तब तक आपके फोन की बैटरी ऐसे ही खत्म होती रहेगी। इसलिए इन्हे बंद रखें।
वाइब्रेशन की स्ट्रेंथ कम करें
मोबाइल पर आने वाले कॉल और नॉटिफिकेशन्स से फोन वाइब्रेट भी करता है। जब फोन वाइब्रेट होता है तो बैटरी की खपत और भी बढ़ जाती है इसलिए इसे कम ही रखें।
फोन में लाइव वॉलपेपर ना लगाएं
स्मार्टफोन में लाइव वॉलपेपर सेट करने का ऑप्शन मिलता है लेकिन अच्छी बैटरी बैकअप के लिए उसे हटा दें। इसके अलावा आप लाइव विजेट को भी हटा दें।
डार्क मोड को करें ऑन
अगर आपके फोन में OLED या AMOLED डिस्प्ले दी गई है तो आप डार्क मोड को ऑन करके अपने फोन की बैटरी बैकअप को बढ़ा सकते है।