फ्लिपकार्ट पर होने वाली रिपब्लिक डे सेल से पहले Thomson ने अपनी नई Path सीरीज में दो एंड्रॉयड TV सेट्स को लॉन्च किया है। इन टीवी मॉडल्स की बात करें तो ये 42-इंच और 43-इंच साइज में आते हैं और एंड्रॉयड 9 पर रन करते हैं।

Thomson के नए 42-इंच PATH2121 और 43-इंच PATH0009BL TV मॉडल्स में यूजर्स को गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है। ये वाकई में शानदार टीवी हैं।

Thomson 42-इंच PATH2121 को आप भारत में मात्र 19,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं जबकि 43-इंच PATH0009BL एंड्रॉयड TV के लिए आपको 22,499 रुपये खर्च करने होंगे। अगर आप इन्हे खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि दोनों टीवी सेट्स की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 20 जनवरी से होगी। फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे सेल का आयोजन 20 जनवरी से 24 जनवरी तक किया जाएगा और इस दौरान आप कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर डिस्काउंट पा सकते हैं।


Thomson 42-इंच PATH2121 और 43-इंच PATH0009BL एंड्रॉयड TV के स्पेसिफिकेशन्स

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि ये दोनों ही टीवी एंड्रॉयड 9 सॉफ्टवेयर पर रन करते हैं। इनमें Mali-450MP3 GPU और 1.4GHz ARM Cortex-A53 क्वॉड-कोर प्रोसेसर और Amlogic चिपसेट है।

दोनों में 178-डिग्री व्यूइंग एंगल और 500 nits ब्राइटनेस के साथ फुल-HD (1,920x1,080 पिक्सल) IPS पैनल दिया गया है। इनकी रिफ्रेश रेट 60Hz फ्रेम है।

टीवी में आपको 1GB रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी। टीवी में आपको 2 USB 2.0 पोर्ट्स, 2 HDMI 2.0 पोर्ट्स, 2 AV पोर्ट्स, ईथरनेट इनपुट, RF इनपुट, लाइन इनपुट, ऑप्टिकल इनपुटऔर एक ऑडियो जैक मिलेगा।

कनेक्टिविटी की बात करें तो Wi-Fi 802.11 a/b/g/n और ब्लूटूथ v5 का सपोर्ट मौजूद है। ये गूगल असिस्टेंट वॉयस कमांड्स भी एक्सेप्ट करता है। इसके अलावा आपको दोनों ही टीवी में क्रोमकास्ट और एयरप्ले का भी सपोर्ट मिलेगा।

Related News